गोड्डा : गोड्डा में सड़क हादसा में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मुफस्सिल थाना क्षेत्र दोमुही मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक व साइकिल सवार की भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत में साइकिल सवार राजेश गोडाईत गंभीर रूप से घायल हो गया. मुफस्सिल थाना की पुलिस सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा. वहीं बाइक सवार का नाम महादेव टुडडू बताया जाता है. वह पथरकानी से गोड्डा आ रहा था. दोमुही चौक समीप यह घटना घटी.
ज्यादा चोट साइकिल सवार राजेश को आयी है. सिर के आगे एवं पिछले हिस्से में चोट आयी है. बेहतर इलाज के लिये चिकित्सक विनय कुमार ने भागलपुर मायागंज रेफर किया है. घटना की सूचना मिलने पर घायल राजेश के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. घायल परिजनों का फर्द बयान पुलिस ने लिया है. एएसआइ ज्योतिश कुमार जायसवाल ने बताया कि बाइक पर सवार महादेव नशे में द्युत था. लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना हुई है. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वहीं बाइक को जब्त किये जाने की भी जानकारी दी.