शराबी पुत्र ने पिता को मारपीट कर किया जख्मी
घायल का सदर अस्पताल में किया गया इलाज मामला राजाभिट्ठा थाना के देवीपुर गांव का गोड्डा : राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में शराबी बेटे ने मारपीट कर पिता को घायल कर दिया. घायल का सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं थाना में मामला दर्ज किया गया है. देवीपुर निवासी साइलेंट मुर्मू (28) […]
घायल का सदर अस्पताल में किया गया इलाज
मामला राजाभिट्ठा थाना के देवीपुर गांव का
गोड्डा : राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में शराबी बेटे ने मारपीट कर पिता को घायल कर दिया. घायल का सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं थाना में मामला दर्ज किया गया है.
देवीपुर निवासी साइलेंट मुर्मू (28) मंगलवार देर शाम नशे में घर पहुंचा. इसपर उसके पिता संझलू टुडू (40)ने उसके शराब पीने का विरोध किया. इस बात पर साइलेंट ने लाठी-डंडे से पिता की पिटाई कर दी. इससे उसके पिता का बांया हाथ टूट गया. बुधवार को मामला राजाभिट्ठा थाना प्रभारी विजय उरांव के पास मामला पहुंचा. उन्होंने घायल को सदर अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल के इंज्यूरी रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.