महगामा में करंट से बिजली मिस्त्री घायल

शीतल बहियार में हो रहा था मरम्मत कार्य 11 हजार तार के झटके के बाद पोल से गिरा मिस्त्री रेफरल अस्पताल में हो रहा है इलाज, स्थिति गंभीर महगामा : महगामा में करंट लगने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मिस्त्री का नाम नंदकिशोर कुमार बताया जाता है. वहीं मो मोहिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 1:44 AM

शीतल बहियार में हो रहा था मरम्मत कार्य

11 हजार तार के झटके के बाद पोल से गिरा मिस्त्री
रेफरल अस्पताल में हो रहा है इलाज, स्थिति गंभीर
महगामा : महगामा में करंट लगने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मिस्त्री का नाम नंदकिशोर कुमार बताया जाता है. वहीं मो मोहिम भी इस हादसे में बाल-बाल बच गये. नंदकिशोर को झटका लगने के बाद ही पोल से नीचे गिर कर बेहोश हो गया. 11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हादसा हुआ. शीतल बहियार में 11 केवी लाइन में मरम्मत कार्य हो रहा था. दो मिस्त्री काम में लगे थे. एक पोल पर चढ़ा था दूसरा नीचे था.
महगामा से दिग्धी जाने वाला लाइन तकरीबन पांच दिनों काम हो रहा था. इसको दुरुस्त कराये जाने के लिये काम कर रहा था. इसी बीच बगैर शट डाउन वापस लिये ही महगामा दिग्घी मेन लाइन को कर्मी द्वारा चालू करा दिया गया. जबकि लाइनमैन द्वारा किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी थी. इसका ही खामियाजा घायल नंदकिशोर को भुगतना पड़ा. आनन-फानन में मिस्त्री को महगामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान तार गिरने से चने की फसल को भी क्षति पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version