11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

विरोध. पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे तेतरिया के ग्रामीण एक वर्ष पूर्व इसीएल द्वारा पानी टैंकर की आपूर्ति की जा रही थी. डीप बोरिंग के आश्वासन के बाद भी नहीं लगा है. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने तेतरिया के पास इसीएल जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान सैकड़ों गाड़ियां जाम में […]

विरोध. पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे तेतरिया के ग्रामीण

एक वर्ष पूर्व इसीएल द्वारा पानी टैंकर की आपूर्ति की जा रही थी. डीप बोरिंग के आश्वासन के बाद भी नहीं लगा है. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने तेतरिया के पास इसीएल जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गयी. कई अधिकारी भी जाम में फंसे रहे.
महगामा : जिले में पेयजल संकट गहराने लगा है. पानी की परेशानी को लेकर ग्रामीण सड़कों पर उतर रहे हैं. गुरुवार सुबह बसुआ पंचायत के तेतरिया गांव के ग्रामीणों ने इसीएल जानेवाली सड़क को तीन घंटे जाम कर प्रदर्शन किया है. गांव के पांच में से तीन चापाकल खराब है.
पेयजल संकट से गांव की एक हजार आबादी जूझ रहे है. हालांकि इसीएल के पदाधिकारियों ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम हटाया. सडक जाम कर रहे ग्रामीण मो जियाउल, मो सरीफ, मो मनीर, मो एजाज, मो सज्जाद, मो फकरुद्दीन ने बताया कि एक वर्ष पूर्व इसीएल से टैंकर की आपूर्ति कर पानी की व्यवस्था की गयी थी. इस वर्ष टैंकर नहीं भेजा गया है. डीप बोरिंग कराने का
आश्वासन भी हकीकत नहीं बन पाया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने तेतरिया के पास सड़क पर पानी का डिब्बा व बरतन रखकर जाम कर दिया. इस दौरान सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. ईसीएल के पदाधिकारी व बिड़ला कंपनी कर्मी भी घंटो जाम में फंसे रहे. याद रहे कि इससे पूर्व इसीएल प्रभावित गांव लोहंडिया के भी ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. इसीएल ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीन पानी का टैंकर गांव में भेजकर लोगों गा गुस्सा शांत कराया था.
कड़ाके की धूप में भी सड़क पर पानी के बर्तन के साथ डटे रहे ग्रामीण, परेशान रहे वाहन चालक
कोयला ढुलाई बंद करने का दिया अल्टीमेटम
लोगों का कहना था कि अगर उनकी मांगों तीन दिनों के अंदर पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन कर इसीएल का कोयला ढुलाई भी बंद कर देंगे. सड़क जाम के दौरान तपती दोपहरी में भी ग्रामीण डटे रहे.सूचना मिलने पर उप कार्मिक प्रबंधक एसए राव यादव व एसके झा मौक पर पहुंचे. श्री यादव ने लोगों से परेशानी के संबंध में आवेदन देने की बात कही. कहा कि आवेदन के बाद ही इस दिशा में सार्थक पहल की जायेगी. डीप बोरिंग कराने के दिशा में भी कार्य किया जायेगा. ग्रामीणों का कहना था कि पिछली बार ऐसा ही आश्वासन दिया गया था. मगर आज तक बोरिंग नहीं करायी गयी. पहले टैंकर से पानी की आपूर्ति होती थी. अब बंद कर दिया गया है. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया.
दो चापाकल के सहारे गांव की 1000 आबादी
तेतरिया अल्पसंख्यक बहुल गांव है. गांव की आबादी करीब एक हजार की है. गांव में सात सौ वोटर है. गांव में रहनेवाले लोगों के पीने के पानी के लिये पांच चापाकल लगाये गये हैं. इसमें तीन चापाकल खराब है. दो चापाकल से दिन भर महिलाएं पानी निकालती रहती है. इसीएल के नजदीक के गांव में पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोग खासे आक्रोशित हैं. खदान भी गांव से सटा होने के कारण हर साल पानी का लेयर नीचे भाग रहा है. कुआं दिसंबर के माह में ही सूख गया है. लोग आसपास गांव से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने को विवश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें