प्रदर्शन . जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर जेवीएम कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
Advertisement
प्रदीप यादव की गिरफ्तारी का विरोध
प्रदर्शन . जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर जेवीएम कार्यकर्ताओं ने दिया धरना अडाणी पावर प्लांट व पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में झाविमो कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान प्रदीप यादव पर किये गये झूठे मुकदमें को वापस लेने की मांग की. गोड्डा […]
अडाणी पावर प्लांट व पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में झाविमो कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान प्रदीप यादव पर किये गये झूठे मुकदमें को वापस लेने की मांग की.
गोड्डा : सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष शनिवार को झारखंड विकास मोरचा की ओर से धरना दिया गया. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष बालमुकुंद मंडल ने किया. इस दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पर झूठा मुकदमा वापस लेने तथा अडाणी पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर रोक लगाने व जनसुनवाई की न्यायिक जांच करने की मांग की गयी. बालमुकुंद मंडल ने कहा कि गोड्डा एवं पोड़ैयाहाट प्रखंड में पावर प्लांट के लिये सरकार व प्रशासन ने जबरन जमीन लेने का काम किया.
लोगों पर गोली डंडा व आंसूू गैस छोड़कर पर्यावरणीय सुनवाई के साथ ग्राम सभा की गयी. विधायक प्रदीप यादव ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया तो उनपर झूठे मुकदमें कर दिये गये. प्रदीप यादव ने किसानों का साथ दिया. उन्होंने किसी ऐसी घटना को अंजाम नहीं दिया है जो राज्य व सरकार के हित के खिलाफ है. सरकार कें दबाव में विधायक पर कई झूठा मुकदमा दायर किया गया है. हर हाल में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर रोक लगे. राज्यपाल की ओर से पूरे मामले की न्यायिक जांच कराया जाये. इस अवसर पर धनंजय यादव, विकास सिंह, संजय सिन्हा, नवल साह, ठाकुर प्रसाद मंडल, विकास सेन, कुंदी लाल मंडल आदि थे.
इधर, बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय के समक्ष जेवीएम नेता सूर्य नारायण हांसदा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. श्री हांसदा ने बीडीओ राजीव कुमार को मांगाें का ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य नीलमनी मुर्मू , प्रमोद हांसदा, अर्जुन ठाकुर, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.
वहीं पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. धरना के बाद बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह को मांग पत्र सौंपा गया. इस मौके पर अजय शर्मा, अरुण साह, लक्ष्मण सिंह, गुरु सिंह, सीताराम राय, अर्चना देवी, पुतुल देवी, राजीव गोस्वामी, सुमन भगत, अर्जुन साह, आदि उपस्थित थे.
मेहरमा प्रखंड कार्यालय के समक्ष भी झारखंड विकास मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया. धरना के बाद राज्यपाल के नाम का मांग पत्र बीडीओ देवदास दत्त को सौंपा गया. इस मौके पर जंगबहादुर सिंह, मनोज कुंमार , कुंदन कुमार, संजय कुमार सिंह, विष्णु कुमार आदि उपस्थित थे.
पथरगामा प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. इसका नेतृत्व जिप सदस्य फूल कुमारी ने किया. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल यादव ने किया. धरना से पहले रैली निकाली गयी. बीडीओ रूद्र प्रताप को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर पंकज चौधरी, वीरेंद्र ब्रह्म, नंद कुमार साह, जमुना यादव, बमबम कुंवर, प्रकाश दास , राजेश हेंब्रम, तारकेश्वर कुंवर, जूली देवी, रूबी देवी मौजूद थे.
महगामा बीडीओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रखंड अध्यक्ष रामदेव यादव के नेतृत्व में झाविमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बीडीओ उदय कुमार को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर दौरान राधिका देवी, मो इकबाल अंसारी, मैथलीशरण गुप्त , मो इकबाल, सलीम परवेज, संजय यादव आदि मौजूद थे.
बसंतराय में जेवीएम की ओर से धरना प्रर्दशन के बाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. ठाकुरगंगटी में भी जेवीएम की ओर से धरना दिया गया.
झूठा मुकदमा वापस लेने व जनसुनवाई की न्यायिक जांच की मांग
राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
अडाणी कंपनी से जिला व क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास
पंचायत प्रतिनिधियों के मिलन समारोह में मुखिया हेमंत ने कहा
कंपनी के स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रमों की सराहना की
कहा, विकास विरोधी ताकतों ने रैयतों को किया परेशान
22 पंचायत के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement