अपहृत विवाहिता को पुलिस ने किया बरामद
हनवारा : हनवारा थाना पुलिस ने शनिवार को पड़रिया गांव से भगायी गयी विवाहिता को बरामद कर लिया है.बता दें शुक्रवार को विवाहिता को सन्हौला थाना क्षेत्र के मनोज कुमार ने भगा कर ले गया था. इस मामले में विवाहिता के पिता ने हनवारा थाना में आवेदन दिया था और बरामदगी की गुहार लगायी थी. […]
हनवारा : हनवारा थाना पुलिस ने शनिवार को पड़रिया गांव से भगायी गयी विवाहिता को बरामद कर लिया है.बता दें शुक्रवार को विवाहिता को सन्हौला थाना क्षेत्र के मनोज कुमार ने भगा कर ले गया था. इस मामले में विवाहिता के पिता ने हनवारा थाना में आवेदन दिया था और बरामदगी की गुहार लगायी थी. आवेदन में बताया कि उनकी पुत्री को मनोज कुमार ने गमछा बांधकर भगा ले गया. हनवारा थाना प्रभारी सुशील कुमार झा ने आरोपित के घर से विवाहिता को बरामद कर लिया है. आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं विवाहिता का 164 के तहत बयान लिया गया है.