दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

बोआरीजाेर गांव का है मामला पति, ससुर, देवर व सास पर हत्या का आरोप बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना क्षेत्र के बोआरीजोर गांव में शनिवार को दहेज के लिये विवाहिता की हत्या कर दी गयी. इस मामले में थाने में कांड संख्या 09/17 दर्ज किया गाया. दर्ज प्राथमिकी में विवाहिता के पति, ससुर, देवर व सास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 5:29 AM

बोआरीजाेर गांव का है मामला

पति, ससुर, देवर व सास पर हत्या का आरोप
बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना क्षेत्र के बोआरीजोर गांव में शनिवार को दहेज के लिये विवाहिता की हत्या कर दी गयी. इस मामले में थाने में कांड संख्या 09/17 दर्ज किया गाया. दर्ज प्राथमिकी में विवाहिता के पति, ससुर, देवर व सास पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. विवाहित के पिता नूर मोहम्मद में दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसकी पुत्र इशरत जहां खातून का विवाह बोआरीजोर गांव निवासी जाफिर अंसारी के साथ हुआ था.
ग्रामीणों ने सूचना दी कि उसकी पुत्री की मौत हो गयी. सूचना पर वे बोआरीजोर पहुंचे तो देखा कि उसकी पुत्री मरी पड़ी है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि दहेज के लिए ससुरालवाले उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे. इसी क्रम में शुक्रवार रात उसकी हत्या कर दी. उसे दामाद जाफिर अंसारी, ससुर मुख्तार अंसारी, देवर जाहिद अंसारी व सास पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने तथा हत्या करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि पहले भी मारपीट को लेकर कई बार पंचायती की गयी है. लेकिन वे नहीं माने और अंत में उनकी पुत्री की जान ले ली. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version