पहले दिन पांच करोड़ का घाटा

बोआरीजोर/हनवारा : राजमहल परियोजना इसीएल के ऑफिसर्स एसोसिएशन की तीन दिवसीय हड़ताल गुरुवार से शुरू हो गया. हड़ताल से परियोजना पर व्यापक असर पड़ा है. पांच सूत्री मांग को लेकर पदाधिकारी दिन भर परियोजना के कार्य से अपने को अलग रखने के साथ-साथ दो स्थानों पर बैठक किया. इसीएल ललमटिया, सुंदरपहाड़ी के शिवलोंग व ललमटिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:20 AM

बोआरीजोर/हनवारा : राजमहल परियोजना इसीएल के ऑफिसर्स एसोसिएशन की तीन दिवसीय हड़ताल गुरुवार से शुरू हो गया. हड़ताल से परियोजना पर व्यापक असर पड़ा है. पांच सूत्री मांग को लेकर पदाधिकारी दिन भर परियोजना के कार्य से अपने को अलग रखने के साथ-साथ दो स्थानों पर बैठक किया.

इसीएल ललमटिया, सुंदरपहाड़ी के शिवलोंग व ललमटिया ओसीपी के पदाधिकारी दिन भर हड़ताल पर रहे. राजमहल ललमटिया, शिवलोंग माईंस के साथ ओसीपी में कार्यरत पदाधिकारी केंद्रीय संगठन के निर्देश पर हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण पांच करोड़ की ढुलायी बाधित हुई है.

Next Article

Exit mobile version