ग्रामीणों को दी कैशलेस व बैकिंग योजनाओं की जानकारी

रूपियामा पंचायत भवन में लगा वित्तीय साक्षरता शिविर गोड्डा : सदर प्रखंड के रुपियामा पंचायत भवन में वनांचल ग्रामीण बैंक की ओर से नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता शिविर लगाया गया. उद्घाटन जिला साक्षरता पदाधिकारी मृगेंद्र मिश्रा, प्रबंधक ऋण कुणाल कमल ने किया. श्री मिश्रा ने ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 4:49 AM

रूपियामा पंचायत भवन में लगा वित्तीय साक्षरता शिविर

गोड्डा : सदर प्रखंड के रुपियामा पंचायत भवन में वनांचल ग्रामीण बैंक की ओर से नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता शिविर लगाया गया. उद्घाटन जिला साक्षरता पदाधिकारी मृगेंद्र मिश्रा, प्रबंधक ऋण कुणाल कमल ने किया. श्री मिश्रा ने ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं काे आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से अवगत कराया.जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,
किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा कैशलेस एटीएम, माइक्रो एटीएम, पीओएस मशीन, मोबाइल बैंकिंग, भीम एप, स्टार99हेज आदि की जानकारी दी. प्रबंधक ऋण कुणाल कलम ने स्वंय सहायता समूह, एनआरएलएम पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बैंक वसूली हेतु आग्रह किया गया है.बैंक से संबंधित सभी योजनाओं का निराकरण किया. मौके मुखिया गीता देवी, पंसस सुमन देवी, गौरी देवी, उषा देवी, धनंजय यादव, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version