पंचरूखी गांव में बिजली तार गिरा, युवक जख्मी

गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंचरूखी गांव में बिजली का तार गिरने से मो अरसद अंसारी घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. ग्रामीणों ने बताया कि पंचरूखी दक्षिण टोला में बिजली का तार गिर गया. तार की चपेट में अरसद आ गया. तार को लाठी डंडे से हटाकर उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 12:40 AM

गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंचरूखी गांव में बिजली का तार गिरने से मो अरसद अंसारी घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. ग्रामीणों ने बताया कि पंचरूखी दक्षिण टोला में बिजली का तार गिर गया. तार की चपेट में अरसद आ गया. तार को लाठी डंडे से हटाकर उसकी जान बचायी गयी. ग्रामीणों ने आनन फानन में जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया. युवक का फर्द ब्यान सदर अस्पताल में थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने लिया.

जर्जर तार को ठीक कराने में विभाग उदासीन
क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता इंतियाज अंसारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर तार को ठीक करने के दिशा में विभाग उदासीन बना हुआ है. इसके पूर्व भी जर्जर तार के कारण कई लोग करंट की चपेट में आ चुके हैं. बावजूद तार को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version