सौ बच्चों की जांच कर दी गयी दवा
लायंस क्लब ने नवप्रभात मिशन स्कूल में लगाया नि:शुल्क डेंटल एवं आइ चेकअप कैंप गोड्डा : स्थानीय फसिया डंगाल मुहल्ले के नवप्रभात मिशन स्कूल में लायंस क्लब की ओर से नि:शुल्क आंख व दांत जांच शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, विद्यालय निदेशक प्रेम नंदन मंडल ने किया. […]
लायंस क्लब ने नवप्रभात मिशन स्कूल में लगाया नि:शुल्क डेंटल एवं आइ चेकअप कैंप
गोड्डा : स्थानीय फसिया डंगाल मुहल्ले के नवप्रभात मिशन स्कूल में लायंस क्लब की ओर से नि:शुल्क आंख व दांत जांच शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, विद्यालय निदेशक प्रेम नंदन मंडल ने किया. डाॅ अशोक कुमार ने कहा कि क्लब समय-समय पर लोगों की सुविधा व सहयोग के साथ सामाजिक सरोकार का काम करती है. क्लब इस वक्त लगातार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिये आगे बढ़कर कुछ करना चाह रही है.
ऐसे बच्चों को अपने स्वास्थ्य के साथ दांतों की देखभाल करने व साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान दे रही है. विद्यालय में पढ़ने वाले सौ बच्चों का दांत की जांच की गयी. जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ डीके गौतम व दंत रोग विशेषज्ञ ज्योतिष कुमार झा ने किया. आंख की जांच लायंस के डॉ अरुण कुमार सिंह ने की. इसके अलावा चिकित्सकों ने बच्चों के अन्य परेशानी व बीमारी के साथ मौसमी बीमारी एवं लौ आदि के रोगियों के स्वास्थ्य की जांच किया.
सभी सौ बच्चों को ब्रश, पेस्ट तथा टाॅफी दिया गया. इस अवसर पर डाॅ सत्येंद्र मिश्रा, अजय कुमार झा, डाॅ जी अली, प्रभा रानी, राम जी साह, श्याम जी साह, एवं लायंस के सदस्य हरिकिशोर, अनूप गाड़िया, जय किशोर झा, प्रमोद कुमार, दिवाकर यादव, विद्यालय प्राचार्य प्रदीप कुमार, प्रीतेश नंदन आदि उपस्थित थे.
वहीं लायंस सदस्य सह होम्योपैथ के वरीय चिकित्सक डॉ जी अली ने डाॅ अरूण कुमार सिंह से अपने मोतियाबिंद के परेशानी को लेकर आंख की जांच कराया.