माली गांव के लोगों ने अडाणी पावर प्लांट का किया समर्थन

रांची/गोड्डा : गोड्डा में अडाणी समूह द्वारा प्रस्तावित 1600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के पुनर्वासन व पुनर्स्थापन नीति के तहत गोड्डा जिला अंतर्गत बक्सरा पंचायत के माली गांव में बुधवार को ग्रामसभा हुई. इसमें आसपास के विभिन्न गांवों के लगभग 500 रैयत व प्रभावित परिवार के लोग शामिल हुए. ग्रामसभा की अध्यक्षता डीआरडीए के निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:16 AM

रांची/गोड्डा : गोड्डा में अडाणी समूह द्वारा प्रस्तावित 1600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के पुनर्वासन व पुनर्स्थापन नीति के तहत गोड्डा जिला अंतर्गत बक्सरा पंचायत के माली गांव में बुधवार को ग्रामसभा हुई. इसमें आसपास के विभिन्न गांवों के लगभग 500 रैयत व प्रभावित परिवार के लोग शामिल हुए. ग्रामसभा की अध्यक्षता डीआरडीए के निदेशक अरुण एक्का ने की. मौके पर प्रशासन की ओर से एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, पोड़ैयाहाट के सीओ विजय कुमार, बीडीओ अभिषेक कुमार, प्रखंड निरीक्षक आरएस महतो व बक्सरा गांव के मुखिया हेमंत कुमार तथा अडाणी पावर की ओर से महाप्रबंधक दिनेश तिवारी, उपमहाप्रबंधक मिनाजुल हसन, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

अधिकारियों ने पुनर्वास व पुनर्स्थापन नीति के अलग-अलग पहलुओं से रैयतों को अवगत कराया. कंपनी के कॉरपोरेट अफेयर्स के सचिव पंकज पाठक ने बताया कि ग्रामसभा में शामिल रैयतों ने वहां एक सुर में कंपनी का समर्थन किया. रैयतों ने कहा भविष्य में भी कंपनी हमारे क्षेत्र में बड़ा काम करना चाहेगी, तो हम पूरा सहयोग करेंगे. वर्तमान में कंपनी द्वारा जिस दर पर हमारी भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, हम उससे पूरी तरह संतुष्ट हैं. वहां मौजूद प्रशासन व कंपनी के अधिकारियों ने रैयतों को आश्वस्त किया कि उनका किसी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे.

गौरतलब है कि पूर्व में मोतिया गांव में हुई ग्रामसभा में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी प्रभाकर झा ने कहा था कि स्किल डेवलपमेंट के लिए क्षेत्र में अंगरेजी माध्यम के स्कूल, बेहतर अस्पताल की व्यवस्था की जायेगी, जिसका लाभ रैयतों को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version