अडाणी पावर प्लांट के लिये रैयतों ने 397 एकड़ जमीन पर दी सहमति

गोड‍्डा : गोड्डा में प्रस्तावित 1600 मेगावाट अडाणी पावर प्लांट के लिए छठे चरण की आरएनआर की बैठक पूरी हो गयी है. कंपनी के लिए रैयतों ने 917 एकड़ जमीन देने पर रैयतों ने सहमति दे दी है. आरएनआर पॉलिसी के तहत तीसरे दिन पोड़ैयाहाट प्रखंड के गायघाट तथा सोनडीहा मौजा के रैयतों ने 397 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 7:01 AM
गोड‍्डा : गोड्डा में प्रस्तावित 1600 मेगावाट अडाणी पावर प्लांट के लिए छठे चरण की आरएनआर की बैठक पूरी हो गयी है. कंपनी के लिए रैयतों ने 917 एकड़ जमीन देने पर रैयतों ने सहमति दे दी है. आरएनआर पॉलिसी के तहत तीसरे दिन पोड़ैयाहाट प्रखंड के गायघाट तथा सोनडीहा मौजा के रैयतों ने 397 एकड़ जमीन देने पर सहमति दी है. तीन घंटे तक हुई बैठक में 500 रैयतों की समस्याएं सुनी गयी. बैठक की अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक राजीव एक्का ने की. वहीं रैयत प्रेमनंदन मंडल ने कंपनी के समक्ष 18 सूत्री मांगों का प्रस्ताव रखा.