तत्कालीन बीडीओ, एइ, जेइ व पंसे पर मामला दर्ज

सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के आवेदन पर बलबड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज महगामा विधायक ने अनुश्रवण समिति की बैठक में उठाया था मामला एसडीओ ने की थी मामले की जांच, दो पुलिया निर्माण की हुई थी पुष्टि मेहरमा : मेहरमा प्रखंड में वर्ष 2014-15 में मनरेगा योजना से मिट्टी मोरम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 7:28 AM

सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप

प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के आवेदन पर बलबड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज
महगामा विधायक ने अनुश्रवण समिति की बैठक में उठाया था मामला
एसडीओ ने की थी मामले की जांच, दो पुलिया निर्माण की हुई थी पुष्टि
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड में वर्ष 2014-15 में मनरेगा योजना से मिट्टी मोरम सड़क निर्माण में गड़बड़ी के मामले को लेकर बीडीओ देवदास दत्ता के निर्देश पर गुरुवार को बेलबड्डा थाना मामला दर्ज किया गया है. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद सिंह के आवेदन पर थाना कांड संख्या 20/17 के तहत तत्कालीन बीडीओ, जेइ, सहायक अभियंता एवं पंचायत सेवक को आरोपित बनाया गया है.
क्या है मामला
मेहरमा के मोधरा में अंबा पोखर से मधुरा गांव तक तीन किमी सड़क निर्माण होनी थी. इसमें ग्रेड वन व मिट्टी मोरम में अनियमितता का मामले को लेकर निगरानी व अनुश्रवण की बैठक में मार्च माह में मामला उठाया गया था. मामले को महगामा विधायक अशोक भगत के उठाने पर सांसद निशिकांत दुबे ने जांच कर करने का निर्देश दिया था. इस पर कार्रवाई करते गोड्डा एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा द्वारा योजना की जांच की गयी. जिसमें केवल दो पुलिया बनाये जाने व निकासी का मामला जांच के क्रम में आया. इस बात की रिपोर्ट एसडीओ ने वरीय पदाधिकारी को सौंपी थी.
जांच में नहीं मिला था मिट्टी मोरम का कार्य
हालांकि जांच में मिट्टी मोरम के सड़क निर्माण कार्य का उल्लेख जांच के क्रम में सामने नहीं आया था. इधर जांच के बाद बीडीओ देवदास दत्ता ने पशुपालन पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद सिंह को निर्देश देकर थाना में चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मालूम को आठ मई को दिशा की बैठक होनेवाली है. इसमें सांसद इसकी रिपोर्ट मांगेंगे. इधर बैठक की तिथि नजदीक आते देख आनन-फानन में कार्रवाई की गयी है. ऐसी चर्चा हो रही है.
स्कूल नहीं जाने की जिद्द पर बच्चे ने खाया कीटनाशक, गंभीर
हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में किया भरती
प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार

Next Article

Exit mobile version