विधायक प्रदीप यादव की जमानत याचिका खारिज
गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की जमानत आवेदन संख्या 148/17 पर गुरुवार को एडीजे चतुर्थ डीसी मिश्रा की अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी गयी.... श्री यादव के बचाव के पक्ष के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद सरकारी अधिवक्ता की ओर से दावा पेश किया गया. वहीं, दूसरी […]
गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की जमानत आवेदन संख्या 148/17 पर गुरुवार को एडीजे चतुर्थ डीसी मिश्रा की अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी गयी.
श्री यादव के बचाव के पक्ष के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद सरकारी अधिवक्ता की ओर से दावा पेश किया गया. वहीं, दूसरी मामले में पोड़ैयाहाट थाना के तीन मामले में आनंदा सिंह की अदालत में अधिवक्ता द्वारा जमानत याचिका प्रस्तुत की गयी. मामले में प्रदीप यादव की ओर से अधिवक्ता द्वारा जमानत आवेदन दाखिल किया गया.
जेल में दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन, बीपी बढ़ा
दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में बंद विधायक प्रदीप यादव का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. उन्हें पीठ में दर्द और कमर में तकलीफ है. जेल के डॉक्टर ने कल दो बार उनकी चिकित्सीय जांच की थी. गुरुवार को भी जांच हुई. जानकारी के मुताबिक, उनका बीपी भी बढ़ा हुआ पाया गया. वे ब्लड प्रेशर की दवा पहले से ही खा रहे हैं. खबर है कि प्रदीप यादव ने अपने इलाज के लिए गृह सचिव, काराधीक्षक व जिले के उपायुक्त को पत्र भी लिखा है.
