अनहोनी हुई तो सरकार जिम्मेदार

जेल में प्रदीप यादव के आंदोलन पर बोले जिलाध्यक्ष विरोधी नहीं विकास समर्थक हैं विधायक :धनंजय गोड्डा : झारखंड विकास मोरचा के जिलाध्यक्ष धनंजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव दुमका सेंट्रल जेल में बंद है और जेल में नीबू पानी पर है. जेल में उन्होंने आंदोलन तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 4:54 AM

जेल में प्रदीप यादव के आंदोलन पर बोले जिलाध्यक्ष

विरोधी नहीं विकास समर्थक हैं विधायक :धनंजय
गोड्डा : झारखंड विकास मोरचा के जिलाध्यक्ष धनंजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव दुमका सेंट्रल जेल में बंद है और जेल में नीबू पानी पर है. जेल में उन्होंने आंदोलन तेज कर दिया है. जबकि वे पहले से ही कई गंभीर बीमारी के पीड़ित है. उनके आंदोलन व उपवास के बारे में जेल अधीक्षक को जानकारी नहीं है.अगर आंदोलन के दौरान प्रदीप यादव को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधायक प्रदीप यादव क्षेत्र के विकास के लिये कार्य किये हैं. कृषि काॅलेज , होम्यिपैथिक काॅलेज, सड़कों का जाल, प्रत्येक गांव को विकास से जोड़ने, सिंचाई सुविधा आदि अब तक किसी दूसरे ने नहीं किया है. विधायक विकास के विरोध नहीं समर्थक हैं. लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन, अनशन, सत्याग्रह करना विधि संवत कार्रवाई है. सरकर सदन में ऐसे मामले पर विचार नहीं करेगी तो कहां करेगी. सरकार को प्रदीप यादव की मांग पर विचार करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version