गोरगामा में सांप के काटने से पारा शिक्षिका की मौत
उमवि गोरगामा में थी पारा शिक्षिकाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली […]
उमवि गोरगामा में थी पारा शिक्षिका
गोड्डा पूर्वी बीइइओ ने परिजनों को दी सांत्वना
गोड्डा : गोड्डा पूर्वी क्षेत्र के गोरगामा गांव में सांप के काटने से पारा शिक्षिका शशिकला की मौत हो गयी. वह बुधवार देर रात घर में टहल रही थी. इसी दौरान सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गयी. इधर, पारा शिक्षक संघ के सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरगामा में पारा शिक्षिका कार्यरत थी. उनकी निधन पर पारा शिक्षक समुदाय में शोक का माहौल व्याप्त है. शिक्षिका अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गयी है. इधर, सूचना पर गोड्डा पूर्वी बीइइओ जया देवी ने गोरगामा पहुंची और पारा शिक्षिका के परिजनों को सांत्वना दिया.
शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
पारा शिक्षक संघ की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया. दो मिनट का मौन कर पारा शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील महतो, जिला सचिव अमरेंद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र साह, प्रखंड सचिव रसिकलाल हेंब्रम, बमबम यादव, हिमांशु यादव, विद्यालय सचिव बबीता देवी, शिक्षक तेतनारायण साह आदि उपस्थित थे. इधर, पारा शिक्षिका की मौत हो जाने से विद्यालय में गुरुवार को पढ़ाई नहीं हो पायी है.