जेवीएम कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस
Advertisement
18 को चक्का जाम में भागीदारी का किया आह्वान
जेवीएम कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस गोड्डा : झारखंड विकास मोरचा के तत्वावधान में मंगलवार की देर शाम तय कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकाला गया है. इस दौरान शहरवासियों से 18 के चक्का जाम में सहयोग देने का आह्वान किया. मशाल जुलूस का नेतृत्व जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार साह ने किया. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल […]
गोड्डा : झारखंड विकास मोरचा के तत्वावधान में मंगलवार की देर शाम तय कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकाला गया है. इस दौरान शहरवासियों से 18 के चक्का जाम में सहयोग देने का आह्वान किया. मशाल जुलूस का नेतृत्व जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार साह ने किया. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के आह्वान पर प्रदीप यादव को गलत तरीके से केस में फंसाये जाने एवं सरकार की मनमानी के साथ अडाणी कंपनी को सरकार की ओर से मिल रही पूरी छूट को लेकर 18 मई को राज्यस्तरीय चक्का में जिले के लोगों के सहयोग की अपील के तहत मशाल जुलूस निकाला गया है. सरकंडा चौक से लेकर मुख्य बाजार, कारगिल चौक , मसजिद चौक , गोड्डा हाट , रौतारा के बाद शहीद स्तंभ के पास जुलूस समाप्त हुआ.
जुलूस समापन के बाद शहीद स्तंम्भ परिसर में चक्का जाम को लेकर प्रवक्ता दिलीप साह एवं जेवीएम युवा नेता विकास सिंह, नीरज सिंह ने कहा कि व्यवसायिक संस्थान, प्रेस वाहन, एंबुलेंस ,आवश्यक सेवा, दवा, दूध, शवयात्रा बंद से मुक्त रखा है. बंदी में दो से चार पहिया वाहन पूरी तरह से ठप्प रहेगा. बंदी शांति पूर्ण रहेगी और विधि संवत सडक पर रहेंगें. दौरान जिला अध्यक्ष धनंजय यादव, वेणु चौबे,जिप सदस्य फूल कुमारी , नवल साह, आशिष सिंह, बजरंगी यादव , दीन दयाल यादव, मनोज यादव,प्रिंस सिंह, नसीब मुर्मू, आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement