पीजीआइ में गोड्डा के प्रशांत प्रियरंजन ने मारी बाजी
सातवां रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन गोड्डा : कहते हैं प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है. गोड्डा के छात्रों का हर एक क्षेत्र में दबदबा कायम है. शहर के नहर चौक निवासी सेवानिवृत शिक्षक हीरालाल साह के पुत्र प्रशांत प्रियरंजन उर्फ दीपू ने ऑल इंडिया स्तर पर पीजीआइ परीक्षा में सातवां […]
सातवां रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन
गोड्डा : कहते हैं प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है. गोड्डा के छात्रों का हर एक क्षेत्र में दबदबा कायम है. शहर के नहर चौक निवासी सेवानिवृत शिक्षक हीरालाल साह के पुत्र प्रशांत प्रियरंजन उर्फ दीपू ने ऑल इंडिया स्तर पर पीजीआइ परीक्षा में सातवां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. उनके मामा भाजपा के वरीय नेता अरुण कुमार साहा ने बताया कि छात्र प्रशांत प्रियरंजन ने प्रारंभिक शिक्षा गोड्डा के ज्ञान स्थली विद्यालय में पूरा किया. उसके बाद बैंगलुरु मेडिकल कॉलेज में एसबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. वर्ष 2010 -16 के बेच में पीजीआइ की पढ़ाई चंदीगढ़ में पूरी की.
पीजीआइ में ऑल इंडिया स्तर पर प्रशांत प्रियरंजन को सातवां रैंक हासिल हुआ है.
छात्र के उपलब्धि पर परिवार वालो में खुशी की लहर दौड़ गयी है. मामा श्री साह के अलावा पिता हीरालाल साह, मां शीला देवी, बड़ी बहन स्वीटी कुमारी, छोटी बहन अंशु कुमारी ने बधाई दी है.