पावर प्लांट के लगने से होगा गोड्डा का विकास
सर्वांगीण विकास को लेकर अडाणी समर्थकों की मजदूर संगठनों के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णय गोड्डा : स्थानीय शहीद स्तंभ परिसर में बुधवार को मजदूर संगठन के बैनर तले बैैठक आयोजित की गयी. इस दौरान सर्वांगीण विकास को लेकर अडाणी कंपनी की सहभागिता पर लोगों ने अपनी बातें रखी. ग्रामीण संघर्ष मोरचा के […]
सर्वांगीण विकास को लेकर अडाणी समर्थकों की मजदूर संगठनों के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णय
गोड्डा : स्थानीय शहीद स्तंभ परिसर में बुधवार को मजदूर संगठन के बैनर तले बैैठक आयोजित की गयी. इस दौरान सर्वांगीण विकास को लेकर अडाणी कंपनी की सहभागिता पर लोगों ने अपनी बातें रखी. ग्रामीण संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष नारायण मंडल, सचिव तेजनारायण साह, सदस्य राजकुमार चौधरी, नितेश झा के साथ पूर्व विधायक प्रशांत कुमार भी बैठक में मौजूद थे. माेरचा के अध्यक्ष नारायण मंडल ने कहा कि अडाणी पावर प्लांट के लगने से क्षेत्र का बेहतर विकास होगा. मजदूर संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास मांझी ने कहा कि मजदूरों के हित में कंपनी काम करेगी. मजदूरों को कंपनी पर पूरा भरोसा है. संगठन भी कंपनी को मदद करेगी.
पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने कहा कि गोड्डा के मजदूरों की सभी समस्या का समाधान आपसी तालमेल से करना है. हर हाल में कंपनी चाहती है कि मजदूरों के हित में काम किया जाये. कार्यक्रम में रीना देवी, दिलीप ठाकुर, नसीरूद्दीन, मजदूर संगठन के सचिव लोचन कुमार आदि उपस्थित थे.
रिक्शा व ठेला वालों में बंटी टोपी व टी शर्ट : कार्यक्रम के दौरान मजदूरों को टोपी एवं टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया. अडाणी फांउडेशन की ओर से सभी मजदूरों को सम्मानित ग्रामीण संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष ने किया.