डीएसइ ने दो विद्यालय के शिक्षकों को किया शो कॉज

गोड्डा : गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा ने चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान डीएसइ श्री झा सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय परसा, हलवाई टोला के अलावा पथरगामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काला डुमरिया, प्राथमिक विद्यालय बरमसिया तथा प्राथमिक विद्यालय रामपुर हाट गये और शिक्षकों को आवश्यक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 12:50 AM

गोड्डा : गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा ने चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान डीएसइ श्री झा सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय परसा, हलवाई टोला के अलावा पथरगामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काला डुमरिया, प्राथमिक विद्यालय बरमसिया तथा प्राथमिक विद्यालय रामपुर हाट गये और शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएसइ श्री झा ने बताया कि उप्रावि परसा हलवाई टोला में शौचालय गंदा पड़ा हुआ था.

आधारयुक्त फोटो का कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया. विद्यालय में पांच संकल्प नहीं लिखा गया था. पारा शिक्षक ड्रेस कोड में नहीं थे. वहीं उमवि काला डुमरिया में शिक्षक व बच्चे ड्रेस कोड में नहीं थे. डीएसइ श्री झा ने बताया कि दोनों विद्यालय के शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version