सरकारी दर किसानों की सब्जी की भी हो खरीदारी

प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री राजा पीटर ने कहा बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी शराबंदी की मांग की कहा, बिना किसानों की सहमति से जमीन लेना है अपराध महगामा : महगामा के ऊर्जानगर स्थित राजमहल हाउस में प्रेस वार्ता कर पूर्व मंत्री राजा पीटर ने कहा कि धान की तरह प्याज, टमाटर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 12:52 AM

प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री राजा पीटर ने कहा

बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी शराबंदी की मांग की
कहा, बिना किसानों की सहमति से जमीन लेना है अपराध
महगामा : महगामा के ऊर्जानगर स्थित राजमहल हाउस में प्रेस वार्ता कर पूर्व मंत्री राजा पीटर ने कहा कि धान की तरह प्याज, टमाटर व आलू सरकारी दर पर खरीदारी होनी चाहिए. बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी शराबबंदी होनी चाहिए. किसान खुशहाल होंगे तभी देश आगे बढ़ेगा. आज पूरे देश में किसान बदहाल है. जो सुविधा मिलनी चाहिए. आज तक नहीं मिली है. आज किसानों को सही समय पर खाद बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. किसानों का धान सही समय पर धान केंद्रों में नहीं खरीदा जाता है
.नतीजा औने-पौने भाव में महाजन को किसान धान बेचने को मजबूर हो जाते हैं. अगर चाहते हैं किसान को विकसित करना तो सरकार को किसान हित में सोचना होगा. मंत्री ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन मामले में कहा कि इस देश में जनता सर्वोपरि होती है. बिना सहमति से उनका जमीन लेना कानूनी अपराध है. झारखंड में उद्योग लगनी चाहिए. स्थानीय लाेगों को लाभ मिले इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्रधर सिंह चुन्नू, हारूण रसीद, रंजन शुक्ला आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version