ठाकुरगंगटी में 50 घंटे ब्लैक आउट

आंधी-पानी के तीन दिन बाद बहाल नहीं हो पायी बिजली 33 हजार केवी लाइन की नहीं हो पायी मरम्मत जल्द आपूर्ति बहाल करने का एसडीओ कर रहे दावा ठाकुरगंगटी : बुधवार देर शाम आयी आंधी-पानी के बाद ठाकुरगंगटी की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है. प्रखंड के 50 गांव में 50 घंटे से ब्लैक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 12:52 AM

आंधी-पानी के तीन दिन बाद बहाल नहीं हो पायी बिजली

33 हजार केवी लाइन की नहीं हो पायी मरम्मत
जल्द आपूर्ति बहाल करने का एसडीओ कर रहे दावा
ठाकुरगंगटी : बुधवार देर शाम आयी आंधी-पानी के बाद ठाकुरगंगटी की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है. प्रखंड के 50 गांव में 50 घंटे से ब्लैक आउट है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरगंगटी क्षेत्र के मेन लाइन में खराबी आ जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. 33 हजार तार टूट कर गिर गया है. एसडीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रयास जारी है. जल्द से जल्द तार को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी.
वहीं गोड्डा शहरी क्षेत्र में पावर कट की समस्या से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. लोगों ने बताया कि गुरुवार को भी दिन भर बिजली आती जाती रही है. उमस भरी गरमी में लोगों का जीना दूभर हो गया है. टाउन फीडर वन व टू में घनी आबादी होने के कारण बिना बिजली के घरों में लोगों का रहना मुहाल हो रहा है. कार्यपालक अभियंता से बिजली आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version