10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदीप यादव को एक मामले में मिली जमानत

गोड्डा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह ने शनिवार को पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 54/17 के मामले में विधायक प्रदीप यादव को 10 हजार के दो मुचलके पर जमानत दी है. प्रदीप यादव के अधिवक्ता संजय कुमार एवं पीपी राजकुमार मंडल के बहस के बाद न्यायालय ले अपना निर्णय सुनाया. बता दें […]

गोड्डा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह ने शनिवार को पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 54/17 के मामले में विधायक प्रदीप यादव को 10 हजार के दो मुचलके पर जमानत दी है. प्रदीप यादव के अधिवक्ता संजय कुमार एवं पीपी राजकुमार मंडल के बहस के बाद न्यायालय ले अपना निर्णय सुनाया. बता दें मुफस्सिल थाना कांड संख्या 37/17 मामले में प्रदीप यादव दुमका जेल में न्यायिक हिरासत में है.

प्रदीप काे एक मामले में…
अडाणी पावर प्लांट के विरोध में अनशन के दौरान दर्जनों लोग हरवे-हथियार के साथ पहुंचे थे. डीडीसी की रिपोर्ट पर प्रदीप यादव के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी. हालांकि जमानत मिलने पर भी वे जेल से नहीं छुट पायेंगे. क्योंकि पोड़ैयाहाट थाना के तीन मामले में अभी भी न्यायालय द्वारा उन्हें रिमांड पर लिया गया है. इसके अलावा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 37/17 में हाइकोर्ट का ही सहारा है. इस मामले में सत्र न्यायालय ने उनकी जमानत खारिज कर चुकी है. प्रदीप यादव के अधिवक्ता भवेशकांत झा एवं वरुण कुमार सिंह ने बताया कि अन्य मामलों में भी जल्द ही जमानत के लिये आवेदन दाखिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें