गोड्डा में 24 घंटे ब्लैक आउट

लाचारी. आंधी-पानी से हुई तबाही से उबर नहीं पाया बिजली विभाग रविवार दोपहर आयी आंधी व पानी से हुई तबाही से विभाग पूरी तरह उबर नहीं पाया है. मैन पावर की कमी के कारण सिर्फ जिला मुख्यालय में ही देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी. ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति पूरी तरह बहाल नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 5:06 AM

लाचारी. आंधी-पानी से हुई तबाही से उबर नहीं पाया बिजली विभाग

रविवार दोपहर आयी आंधी व पानी से हुई तबाही से विभाग पूरी तरह उबर नहीं पाया है. मैन पावर की कमी के कारण सिर्फ जिला मुख्यालय में ही देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी. ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति पूरी तरह बहाल नहीं हो पायी है.
गोड्डा : रविवार दोपहर में आयी तेज आंधी व पानी में जगह-जगह गिरे पोल व तार को बिजली विभाग दुरुस्त नहीं कर पाया है. गोड्डा जिला मुख्यालय समेत कई प्रखंड क्षेत्रों में 24 घंटे से ब्लैक आउट बनी हुई है. सप्लाई लाइन बाधित होने के बाद ग्रिड को फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी अंधेरा छाया हुआ है. हालांकि सोमवार देर शाम में जिला मुख्यालय में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. जिला मुख्यालय में तकरीबन 12 से 15 घंटे तक आपूर्ति प्रभावित रही. जैसे-तैसे दूसरे दिन बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी. ऊमस भरी गरमी में लोग दिन भर परेशान रहे. बिजली के अभाव में पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा.
वहीं अभी भी कुछ मुहल्लों में पोल व तार गिरा हुआ है. कमोबेश यही हाल पूरे जिले का भी है. पथरगामा में भी आंधी व पानी से सबसे अधिक क्षति हुई थी. सोमवार को देर शाम के बाद ही आपूर्ति बहाल हो पायी. इसके अलावा पोड़ैयाहाट तथा सुंदरपहाड़ी में भी 24 घंटे तक ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही. इन क्षेत्रों में भी पेड़ व पोल सहित तार गिरने से विभाग को नुकसान पहुंचा है. दो दर्जन से ऊपर पोल आंधी-पानी की भेंट चढ़ गये हैं. कर्मियों की कमी का रोना भी विभाग रो रहा है. कुछ कर्मियों से ही विभाग अपना काम चला रहा है.

Next Article

Exit mobile version