647 स्कूलाें को किया चिह्नित कटेगा शिक्षकों का वेतन
कार्रवाई. आधार सीडिंग में लापरवाही को लेकर डीएसइ सख्त सरकार के सचिव के पत्र मिलने के बाद डीएसइ ने अभियान के तहत आधार सीडिंग कार्य पूरा करने का निर्देश सीआरपी-बीआरपी समेत शिक्षकों को दिया है. वरना एक माह के अंदर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है. गोड्डा : जिले के विभिन्न स्कूलों मेंं छात्रों के […]
कार्रवाई. आधार सीडिंग में लापरवाही को लेकर डीएसइ सख्त
सरकार के सचिव के पत्र मिलने के बाद डीएसइ ने अभियान के तहत आधार सीडिंग कार्य पूरा करने का निर्देश सीआरपी-बीआरपी समेत शिक्षकों को दिया है. वरना एक माह के अंदर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है.
गोड्डा : जिले के विभिन्न स्कूलों मेंं छात्रों के आधार पंजीयन व बैंक खाता कार्य के मामले में लापरवाही बरते जाने को लेकर डीएसइ अशोक कुमार झा ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है. सरकार की सचिव राजबाला वर्मा ने बैंक खाता कार्य में कोताही बरतने वाले छह जिला के उपायुक्त को पत्राचार कर कार्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. डीएसइ ने बताया कि सचिव के पत्र के आलोक में सभी छात्र छात्राओं के आधार पंजीयन एवं बैंक खाता का होना अनिवार्य है. जिसके तहत जिन विद्यालयों की स्थिति संतोषजनक नहीं है. वैसे विद्यालयों के शिक्षक के वेतन काटने व पारा शिक्षक के मानदेय को बंद करने की कार्रवाई की जा रही है.
52473 बच्चों का नहीं खोला गया खाता : डीएसइ ने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों में 52473 छात्र छात्राओं का बैंक खाता नहीं खोला गया है. जबकि 16067 छात्र छात्राओं का आधार पंजीयन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. अभी तक 184200 बच्चों का बैंक खाता खुला है. 215996 बच्चों के आधार पंजीयन का कार्य पूरा किया गया है.
अभियान चला कर खाता खोलने का निर्देश : डीएसइ ने बताया कि सचिव के निर्देश के आलोक में सभी स्कूली बच्चों का अभियान चला कर खाता खोलने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों में कैंप लगा कर खाता खोलने तथा आधार सिडिंग के सभी फॉर्म एक साथ भर कर खाता खोलने व आधार सीडिंग की कार्रवाई की जा रही है.
आधार व खाता के मामले में विद्यालयों को चिह्नित कर लिया गया है. आधार के मामले में 74 विद्यालय व बैंक खाता के मामले में 573 विद्यालयों को चिह्नित किया गया है. इस मामले में विद्यालय के सरकारी शिक्षक के दो दिन का वेतन काटे जाने तथा पारा शिक्षक के एक माह के मानदेय को बंद करने की कार्रवाई की जायेगी. संबंधित सीआरपी-बीआरपी, निकासी एवं व्यययन पदाधिकारी व विद्यालय सचिव पर सीधे तौर पर कार्रवाई की जायेगी.”
-अशोक कुमार झा, डीएसइ गोड्डा.