महिला ने खुद को लगायी आग, मौत
दुखद. महागामा के नसानगर की घटना मानसिक रूप से विक्षिप्त थी महिला पिता ने पुलिस के सामने दिया बयान हनवारा : महगामा के हनवारा थाना क्षेत्र के नयानगर गांव में रविवार की शाम करीब पांच बजे 35 वर्षीय महिला किरण देवी ने केराेसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली. जिससे मौके पर ही उसकी […]
दुखद. महागामा के नसानगर की घटना
मानसिक रूप से विक्षिप्त थी महिला
पिता ने पुलिस के सामने दिया बयान
हनवारा : महगामा के हनवारा थाना क्षेत्र के नयानगर गांव में रविवार की शाम करीब पांच बजे 35 वर्षीय महिला किरण देवी ने केराेसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. महिला ने खुद को घर के बाथरूम में आग लगायी थी. इस कारण घरवालों को इसकी जानकारी नहीं मिल पायी थी. घरवालों ने जब बाथरूम का दरवाजा खोला तो महिला को मृत पाया. घटना की सूचना हनवारा थाना को दिये जाने के बाद इंस्पेक्टर सुधीर कुमार मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है.
क्या है मामला : नयानगर गांव की रहने वाली किरण देवी के पिता रामविलास ठाकुर ने पुलिस को बताया कि 12 साल पहले बेटी की शादी नायानगर के नरोत्तम ठाकुर के साथ हुई थी.
नरोत्तम ठाकुर से शादी के बाद किरण देवी की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी. इलाज चल रहा था. इधर रविवार को अचानक शाम के वक्त किरण देवी बाथरूम में जाकर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली. पूरी तरह से जल जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका. पुलिस द्वारा मामले को लेकर थाना में यूडी कांड दर्ज करने में लगी है.