पत्नी को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को जेल
बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव की विवाहिता हंजी टुडू द्वारा पति के खिलाफ मार-पीट व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दस वर्ष पूर्व हंजी टुडू की शादी जितन हेंब्रम से हुई थी. इस दौरान दंपति को एक बेटी भी हुई, जिसका नाम गुलाबी […]
बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव की विवाहिता हंजी टुडू द्वारा पति के खिलाफ मार-पीट व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दस वर्ष पूर्व हंजी टुडू की शादी जितन हेंब्रम से हुई थी. इस दौरान दंपति को एक बेटी भी हुई, जिसका नाम गुलाबी हेंब्रम (सात वर्ष) है.
ससुराल में पति द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट किया जाता था और अन्य तरह से प्रताड़ित किया जाता था. विवाहिता ने बताया कि उसे पुत्र नहीं होने के कारण बराबर ही ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. थक-हारकर विवाहिता ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नंद किशोर सिंह ने बताया कि पत्नी का आरोप है कि पति उसे मारता-पीटता है.
पत्नी द्वारा दहेज प्रताड़ना व मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.