ट्रक चालक को अधमरा कर 26 हजार छीना

मडुआवरण गांव के पास की है घटना दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम सदर अस्पताल में जख्मी चालक का हो रहा इलाज गोड्डा : गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के रूपियामा के मडुआवरण गांव के पास बीती रात ट्रक चालक की पिटाई कर 26 हजार की छिनतई की गयी है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 5:05 AM

मडुआवरण गांव के पास की है घटना

दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
सदर अस्पताल में जख्मी चालक का हो रहा इलाज
गोड्डा : गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के रूपियामा के मडुआवरण गांव के पास बीती रात ट्रक चालक की पिटाई कर 26 हजार की छिनतई की गयी है. घटना बुधवार रात की है. अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. चालक ब्रह्मदेव मंडल कतरा बेलडीहा गांव का रहनेवाला है. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया कि देर रात वे घर लौट रहे थे.
तभी महुआवरण के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक को रोक कर पिटाई शुरू कर दी. अधमरा करने के बाद पॉकेट से मोबाइल भी छिन लिया. ट्रक को ओवरटेक कर रोका तथा घटना को अंजाम दिया. चालक ने बताया कि गड्ढे में जमा पानी में बदमाशों ने डूबो-डूबो कर पीटा. आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. नगर थाने की पुलिस का बयान लिया. चालक ने बताया कि वे बदमाशों को पहचानते हैं पर नाम नहीं जानते हैं. छिनतई करनेवाले आसपास के क्षेत्र के ही हैं.

Next Article

Exit mobile version