11 शिक्षकों को शो कॉज

बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने का मामला जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई मध्य विद्यालय भटौंधा के हैं आठ शिक्षक गोड्डा : स्कूलों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने वाले कुल 11 शिक्षकों डीएसइ अशोक कुमार झा ने स्पष्टीकरण पूछा है. डीएसइ ने बताया कि डीसी द्वारा गठित जांच टीम के सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 12:44 AM

बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने का मामला

जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
मध्य विद्यालय भटौंधा के हैं आठ शिक्षक
गोड्डा : स्कूलों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने वाले कुल 11 शिक्षकों डीएसइ अशोक कुमार झा ने स्पष्टीकरण पूछा है. डीएसइ ने बताया कि डीसी द्वारा गठित जांच टीम के सदस्यों ने एक जून को पोड़ैयाहाट अंचल के कई स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान मध्य विद्यालय भटौंधा में शिक्षक बबलू टुडू, पौलुस मरांडी, हेमंत कुमार, उषा राय, संजू कुमारी, रजिया खातून, पवन कुमार राम, निरोजिनी सोरेन अनुपस्थित मिले थे.
वहीं, पोड़ैयाहाट अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठौन के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार व गोड्डा अंचल के प्राथमिक विद्यालय पांडूबथान हजारी टोला के सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार साह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुमरडीहा के प्रभारी पारा शिक्षिका अंजु अनुपस्थित थी.
इस सभी को स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर वेतन पर रोक लगाने की कार्रवाई की जायेगी.
शिक्षकों का वेतन रोका
डीएसइ ने स्पष्टीकरण पत्र में उल्लेख किया है कि मवि भटौंधा के आठ शिक्षकों ने बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहे. इससे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने व बिना कार्य किये सरकारी राशि का उपभोग करने का आरोप लगाया है. आठों शिक्षकों के अलावा उमवि कठौन के प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रावि पांडूबथान हजारी टोला के सहायक शिक्षक पर भी इस मामले को लेकर को नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर निरीक्षण जांच की तिथि एक जून से संतोषजनक जवाब प्राप्त होने तक वेतन स्थगित की जाती है.
पारा शिक्षिका की हो सकती है संविदा रद्द
डीएसइ ने उप्रावि कुमरडीहा के प्रभारी पारा शिक्षक के अनुपस्थित रहने के मामले तथा विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति नहीं होने व एमडीएम की राशि एवं चावल गबन मामले को लेकर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. साथ ही ग्राम शिक्षा समिति व प्रबंधन समिति को पारा शिक्षिका की संविदा रद्द कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है.
‘’ निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को उप्रावि कुमरडीहा में सात आठ बच्चे शिक्षक के इंतजार में बरामदा में बैठे मिले थे. एमडीएम नहीं मिलने की शिकायत बच्चों ने की थी. एमडीएम की राशि व चावल गबन का मामला बनता है. ग्राशिस व विप्रस को पारा शिक्षिका की संविदा रद्द करने को कहा गया है. सभी सरकारी शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.’’
– अशोक कुमार झा, डीएसइ, गोड्डा

Next Article

Exit mobile version