चोरी छिपे बैंक को बिजली देने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
प्रखंड के गोपीचक का है मामला शनिवार को शॉर्ट सर्किट तार जलने पर भड़के ग्रामीण संवेदक से मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन, आपूर्ति बंद करने की मांग बसंतराय : बसंतराय के गोपीचक गांव में जेनरेटर संचालक द्वारा चोरी छिपे बैंक को बिजली देने पर शनिवार को ग्रामीण भड़क गये. ग्रामीणों ने बैंक के समक्ष प्रदर्शन करते […]
प्रखंड के गोपीचक का है मामला
शनिवार को शॉर्ट सर्किट तार जलने पर भड़के ग्रामीण
संवेदक से मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन, आपूर्ति बंद करने की मांग
बसंतराय : बसंतराय के गोपीचक गांव में जेनरेटर संचालक द्वारा चोरी छिपे बैंक को बिजली देने पर शनिवार को ग्रामीण भड़क गये. ग्रामीणों ने बैंक के समक्ष प्रदर्शन करते हुए बिजली आपूर्ति बंद करने की मांग की. ग्रामीण बजरंगी पासवान, सुलेमान आलम, संजय भगत, मनीरूद्दीन, बिहारी दास, विजय भगत, दीपक पासवान, अभिषेक भगत, मुन्ना भगत ने बताया कि गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है. अधिक लोड होने के कारण छह माह पूर्व ट्रांसफॉर्मर जल गया था.
काफी मशक्कत के बाद नया ट्रांसफॉर्मर लग पाया है. बताया कि बैंक प्रबंधक द्वारा संवेदक विपुल भगत को जेनेरेटर से आपूर्ति लेने के लिए राशि का भुगतान किया जाता है. बैंक के अंदर बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है. बावजूद संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से आपूर्ति दी जाती है.