प्रतापपुर-बोआरीजोर मार्ग को किया जाम

आक्रोश . पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे भीमचक भलुआ के ग्रामीण 15 मिनट तक बाधित रहा वाहनों का परिचालन छह में से पांच चापाकल खराब, परेशानी में ग्रामीण 10 दिन बाद पुन: आंदोलन करने का दिया अल्टीमेटम मेहरमा : पानी पंचायत के आयोजन के बाद भी खराब चापाकल की मरम्मत नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 3:48 AM

आक्रोश . पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे भीमचक भलुआ के ग्रामीण

15 मिनट तक बाधित रहा वाहनों का परिचालन
छह में से पांच चापाकल खराब, परेशानी में ग्रामीण
10 दिन बाद पुन: आंदोलन करने का दिया अल्टीमेटम
मेहरमा : पानी पंचायत के आयोजन के बाद भी खराब चापाकल की मरम्मत नहीं हो पायी है. प्रखंड के तुलाराम भुस्का पंचायत के भीमचक भलुआ गांव के ग्रामीण रविवार को पानी की समस्या को लेकर प्रतापपुर-बोआरीजोर मुख्य मार्ग में को जाम कर दिया. गुस्साये ग्रामीण भुस्का हाट के पास सड़क पर उतर गये. पंद्रह मिनट तक जाम कर आवागमन को बाधित भी कर दिया. ग्रामीणों ने समस्या रखते कहा कि गांव में पेयजल की समस्या विकराल हो गयी है. छह में से पांच चापाकल खराब है. पीएचइडी के जेइ मनोज कुमार पूर्व को इसकी जानकारी दी गयी थी बावजूद चापाकल की मरम्मत नहीं हो पायी है. चापाकल से पानी लेने के चक्कर में ग्रामीण आपस में उलझ जाते हैं. स्थिति बिकराल हो गयी है.
एक चापाकल के सहारे गांव की एक हजार आबादी प्यास बुझा रही है. ग्रामीण गौतम कुमार सिंह, शत्रुघ्न सिंह, राजीव सिंह, वीरेंद्र यादव, गुंजन यादव, पूनम देवी, शशिकला देवी, मैकू मुर्मू, महेंद्र साह, सिंहेश्वर ठाकुर, मंगल मुसहर, शिवशंकर राम व सुबोध सिंह ने कहा कि दस दिनों के अंदर गांव के खराब चापाकल की मरम्मत नहीं हो पायी तो आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version