एक करोड़ 68 लाख की लागत से होगा पोखर व बांध का काम

विधायक ने किया दो तालाब का शिलान्यास मेहरमा : महगामा विधायक अशोक भगत ने रविवार को एक करोड़ 68 लाख की लागत से बननेवाले दो पोखर का शिलान्यास किया. विधायक श्री भगत ने बताया कि घोरीकित्ता के बड़की बांध में 60 एकड़ जमीन पर एक करोड़ की लागत से तालाब का निर्माण कराया जायेगा. कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 3:50 AM

विधायक ने किया दो तालाब का शिलान्यास

मेहरमा : महगामा विधायक अशोक भगत ने रविवार को एक करोड़ 68 लाख की लागत से बननेवाले दो पोखर का शिलान्यास किया. विधायक श्री भगत ने बताया कि घोरीकित्ता के बड़की बांध में 60 एकड़ जमीन पर एक करोड़ की लागत से तालाब का निर्माण कराया जायेगा. कार्य लघु सिंचाई विभाग संवेदक शेखर सुमन द्वारा किया जायेगा. वहीं दूसरी मध्यम सिंचाई योजना से परसा बांध की खुदाई 68 लाख रुपये से करीब चार एकड़ में की जायेगी. कहा कि दोनों योजनाएं सिंचाई के लिए कारगर साबित होगी. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर आशुतोष चक्रवर्ती, शंकर कुमार, निरंजन पासवान, अरुण साह, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version