Loading election data...

आकाशीय बिजली गिरने से ईंट भट्ठा में काम कर रहे दो की मौत, एक घायल

मरने वालों में 10 वर्षीय बाल मजदूर भी शामिल, घटना पथरगामा के हरकट्टा गांव की

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:49 PM

गोड्डा के पथरगामा में आकाशीय बिजली गिरने से ईंट भट्ठा में काम रही 30 वर्षीय महिला समेत एक 10 साल के बाल श्रमिक की मौत हो गयी है. मृतक महिला का नाम पिंकी देवी व मृतक किशोर का नाम अक्षय कुमार बताया गया है. वहीं ईंट बनाने वाला एक और 10 साल का मजदूर घायल हो गया है, जो मृतक महिला का पुत्र है. घटना पथरगामा के हरकट्टा गांव स्थित एक ईंट भट्ठा में हुई है. मृतक महिला का नाम पिंकी देवी, पति चंदन मांझी है. मृतक पिंकी देवी भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र तथा दूसरा मृतक अक्षय कुमार पिता रूडो मांझी बांका के नवादा गांव का रहने वाला था. किशोर मृतक महिला का रिश्ते में भतीजा था. सभी लोग एक ही जगह ईंट भट्ठे में ईंट बनाने का काम कर रहे थे. वहीं मृतक का 10 वर्षीय बच्चा गोरे मांझी भी घायल हो गया. हालांकि वह अभी ठीक है. जिस समय आकाशीय बिजली गिरी, सभी ईंट भट्ठे में काम कर रहे थे. तेज गर्जन के बाद दोनों ईंट भट्ठे में ही बेहोश होकर गिर गये तथा घटनास्थल पर ही जान चली गयी. थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायल ठीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version