छठे दिन छह ने किया नामांकन, पांच ने खरीदा पर्चा

शनिवार को एक अभ्यर्थी ने खरीदा था नामांकन प्रपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:13 PM

गोड्डा लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अधिसूचना के छठे दिन जिला निर्वाची पदाधिकारी जिशान कमर के समक्ष छह अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. साथ ही पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र भी खरीदा है. नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव, कालीपाड़ा मुर्मू , डॉ कंचनया रंगय्या, निर्दलीय. सूरज कुमार अमन, भागीदारी पार्टी, सुधाकर राय, समझदार पार्टी के उदय शंकर खवाड़े, मासस के नाम शामिल है.

नामांकन प्रपत्र खरीदने वालों में :

सुधाकर राय, पिता-स्व०वासुदेव राय, पता- वार्ड नंबर 17, हनुमान मंदिर के पास, सलोनी टांड़, देवघर (समझदार पार्टी), मुकेश कुमार झा, पिता-स्व० उपेंद्र झा, पता- खोजवा, थाना- सरैयाहाट, जिला-दुमका,कृष्णा मोहन चौबे, पिता-राम सिहासन चौबे, अनुमंडल-महगामा,गोड्डा,मुन्नी हंसदा, पिता, दानियल मुर्मू, ग्राम-पोदर पानी, थाना- काठीकुंड, जिला-दुमका (झारखंड पार्टी),किशोर कुमार, पिता- इंद्रजीत प्रसाद, ग्राम- लीलावरण, प्रखंड- मोहनपुर, जिला-देवघर.

शनिवार को एक अभ्यर्थी ने खरीदा था नामांकन प्रपत्र :

मो मंसूर अंसारी, पिता- मो० हसीम अंसारी, ग्राम- गंगटी, थाना- जसीडीह, जिला- देवघर के द्वारा शनिवार को पर्चा खरीदा गया था. नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन दाखिल किया. साथ ही वहीं कुल 29 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version