झारखंड मजदूर कल्याण संघ का मनाया गया 18वां स्थापना दिवस
स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
झारखंड मजदूर कल्याण संघ का 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन सर्वांगीण विकास परिषद गुदिया के प्रांगण में किया गया. उद्घाटन पूर्व विधायक सह झमकस के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन ने फीता काटकर किया. मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी सह कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को श्री रंजन ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. मंच संचालन डॉ राधेश्याम चौधरी ने छठ पूजा के गीत की प्रस्तुति से किया. श्रीमती पांडेय ने कहा कि मजदूर संगठन के माध्यम से मजदूरों की मांगों को उठाने का निरंतर पूर्व विधायक राजेश रंजन करते रहे हैं. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर मंचासीन अतिथियों व प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान अर्जुन महतो, विनय सिन्हा, शंकर राम, विभूति रंजन, अनूप लाल बगवै, जंग बहादुर सिंह, राजकुमार जायसवाल, विभा जायसवाल, अशोक साह, अख्तर हुसैन, याहिया सिद्दीकी, किशोरी मरांडी, दीप नारायण मंडल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है