Loading election data...

ठाकुरगंगटी में फ्लाइंग स्कॉट टीम ने बरामद किया 4,34,150 लाख रूपया

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर लगातार चल रहा अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:21 PM

ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी-बोआरिजोर मुख्य मार्ग स्थित परिहार बाबा स्थान के समीप फ्लाइंग स्कॉट की टीम में शामिल पदाधिकारियों ने सघन छापेमारी कर 4, 34,150 रुपया बरामद किया है. टीम में शामिल मेहरमा सर्किल के इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह, मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार ने वाहन जांच के दौरान राशि बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान को इधर से उधर ना किया जाये, इसको लेकर गहन छापेमारी की जा रही है. इस क्रम में प्रखंड के ही बुधवाचक गांव का रहने वाला साहेब अख्तर पिता नसीम अंसारी के पास से राशि बरामद की गयी है. पूछताछ करने पर श्री अख्तर ने बताया कि सीएसपी का संचालन करता है. पुलिस के अनुसार श्री अख्तर बैंक ऑफ बड़ौदा से राशि लेकर आ रहा था. मामले में छानबीन कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. इस दौरान वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस दौरान थाना के अमन कुमार, अवधेश सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

अब तक बसंतराय, पोड़ैयाहाट व मेहरमा से भी राशि हुई है बरामद :

जिले में लगातार छापेमारी के दौरान बसंतराय, पोड़ैयाहाट एवं मेहरमा में विभिन्न तिथियों में करीब सात लाख रुपये पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. ठाकुरगंगटी में अब तक सबसे अधिक राशि बरामद की गयी है. ठाकुरगंगटी में बरामद राशि को जोड़ने पर जिले में अब तक साढ़े 11 लाख रुपये के करीब की राशि जब्त की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version