18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसाती जोरिया में बनी पुलिया गिरी, आधा दर्जन गांवों से टूटा संपर्क

दुलीडीह गांव के समीप बीस साल पहले बनी थी पुलिया, गिरने से बढ़ी परेशानी

पोड़ैयाहाट प्रखंड के चतरा पंचायत को गांव के दुलीडीह से जोड़ने वाला पुलिया शनिवार को टूटकर गिर गया. गांव के बीच में बहने वाली बरसाती जोरिया में बना करीब 20 साल पुराने पुलिया के ढह जाने से आसपास करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है. पोड़ैयाहाट मुख्यालय आने के लिए गांव के जोरिया पर बने पुलिया से ही सबसे सरल व कम दूरी तय कर लोगों को सुविधा मिल रही थी.

जलस्तर बढ़ने से हुआ धारासाई.

जोरिया में अचानक पानी का फ्लो बढ़ जाने की वजह से पुलिया धरासाई हो गया. ग्रामीण सरयू राय, मंगरू राय, सुरेश राय, नरेश राय आदि ने बताया कि करीब 20 साल पहले वर्ष 2004-05 में करीब पांच से दस लाख की लागत से पुलिया का निर्माण किया गया था. दुलीडीह व कराकुरा गांव के बीच बनी पुलिया करीब छह गांवों के लोगों के आवागमन का साधन था. दुलीडीह, धेनुकट्टा, पहरीडीह, कैराकुरा, बंधाघाट आदि गांवों के लोगों का प्रतिदिन आना-जाना होता था. पुलिया के अचानक ढह जाने से आसपास के लोग काफी परेशान हैं.

लोगों को किस तरह से होगी समस्या.

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया के ढह जाने से गांव में फिलहाल किसानों को खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर आदि ले जाने, गांव में खाद आदि के साथ बरसात को देखते हुए बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने की जरूरत पड़ने पर वाहन या फिर एंबुलेंस आदि का आना-जाना भी संभव नहीं हो पायेगा. यहां तक कि गांव के लिए सीधे पानी भरे जोरिया को पार कर ही जाना पड़ेगा.

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ली सुधि, जांच की मांग.

जानकारी पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विमंत साह गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिले. कहा कि पुलिया के निर्माण के दौरान जोरिया के दोनों ओर केवल ईंट की दीवार खड़ा कर सीधे ढलाई कर दिया गया था. वहीं उक्त पुलिया के निर्माण में सरिया आदि के साथ पिलर आदि बनाने के बाद पुलिया ढालना था, जिसका पालन नहीं किये जाने की वजह से आज पुलिया दीवार को छोड़कर जमीन पर आ गिरा. श्री साह के साथ प्रखंड अध्यक्ष बिनोद भगत ने भी मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि जिसने भी इसे बनाया सरकारी राशि का गबन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें