रोड एक्सीडेंट में मरने वालों का नहीं थम रहा है सिलसिला

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान अब तक एक दर्जन की मौत, कई घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:45 PM

एक ओर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह जोरशोर से मनाया जा रहा है. विभाग से लेकर पुलिस दोनों की ओर से गुड सेमेरिटन का पाठ लोगों को पढ़ाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर हर दिन जिले में हादसे हो रहे हैं, जिसमें एक ना एक की मौत निश्चित रूप से हो रही है. अधिकांश मामले में या तो नशे में धुत्त पाये गये हैं या फिर बगैर हेलमेट के बाइक सवार थे. गुरुवार को भी ललमटिया-बोआरीजोर मार्ग पर एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि एक दिन पहले बुधवार को गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर रोड में खड़े बाइक से मुकुंदी दिकवानी का बाइक सवार टकरा गया. इसमें घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. ठीक एक दिन पहले 14 जनवरी की शाम को पथरगामा क्षेत्र में पथरिया नहर के पास बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो साल के बच्ची की मौत हो गयी. 13 जनवरी को मेहरमा के डोय के समीप चार साल के बालक की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गयी थी. 11 जनवरी के दिन गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर सिकटिया रेस्टुरेंट के समीप पकड़िया के एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक पकड़िया गांव का रहने वाला था. देर शाम मोतिया स्थित पावर प्लांट से काम कर लोट रहा था. तभी किसी अज्ञात वाहन का शिकार हो गया. 10 जनवरी को बोआरीजोर मार्ग पर ही साहेबगंज के राधानगर के रहने वाले अरूण प्रमाणिक की मौत भी सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. 10 जनवरी को ही हंसडीहा थाना क्षेत्र के गोविंद राय की मौत पोड़ैयाहाट में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने रोड एक्सीडेंट मे हो गयी. वहीं 8 जनवरी को मेहरमा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुबे दास की मौत हो गयी थी. 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को भी गोड्डा-सुंदरपहाडी मार्ग पर जमनी पहाड़पुर पुल के समीप जुगाड़ वाहन के संचालक की मौत हो गयी थी. नये साल के प्रारंभ से लेकर अब तक एक दर्जन से ऊपर लोगों की जान केवल सड़क दुर्घटना में गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version