सरकार की योजनाओं व औषधीय पौधों की खेती की दिखेगी झलक

सरकार की योजनाओं व औषधीय पौधों की खेती की दिखेगी झलक

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:58 PM

गणतंत्र दिवस पर कृषि प्रदर्शनी को अधिक आकर्षक बनाने की तैयारी प्रतिनिधि, गोड्डा इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाली कृषि प्रदर्शनी को और अधिक आकर्षक और सूचनाप्रद बनाने की योजनाएं तैयार की जा रही हैं. जिला कृषि विभाग ने राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाएं, जैसे “मंईयां सम्मान ” और “अबुआ आवास योजना ” को इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से प्रदर्शित करने की योजना बनायी है. इन योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा विशेष स्टॉल लगाये जायेंगे. साथ ही, इन योजनाओं के लाभ और कार्यान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दी जायेगी. इस बार औषधीय पौधों की खेती, जैसे सौंफ, अजवाइन आदि, को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया जायेगा. इसका उद्देश्य यह है कि किसान परंपरागत फसलों जैसे धान और गेहूं की खेती के साथ-साथ औषधीय खेती को भी अपनाएं, जिससे उन्हें अधिक लाभ प्राप्त हो सके. पशुपालन और अन्य विभागों का सहयोग कृषि विभाग इस प्रदर्शनी में पशुपालन और कृषि से जुड़े अन्य विभागों के स्टॉल भी लगाएगा. इसका उद्देश्य किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन जैसे अन्य सहायक व्यवसायों की ओर आकर्षित करना है. यह पहल किसानों को बेहतर आजीविका के साधन प्रदान करने के लिए की जा रही है. विभाग के अनुसार, इस बार प्रदर्शनी में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक स्टॉल लगाये जाएंगे. इसमें महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा विकसित स्व-निर्मित उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जायेगा, जिससे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिल सके. कृषि प्रदर्शनी के विस्तार पर अब तक नहीं हुआ ध्यान गणतंत्र दिवस के मेले का मुख्य आकर्षण कृषि प्रदर्शनी होती है. मेले में आने वाले लोग सबसे पहले इस प्रदर्शनी का दौरा करते हैं. यहां सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी और आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जाता है. लेकिन वर्षों से आयोजित हो रही इस प्रदर्शनी के विस्तार और संरचना में सुधार को लेकर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. कृषि प्रदर्शनी के आयोजन स्थल पर सिंचाई के लिए जेल के बोरिंग का उपयोग किया जा रहा है. चहारदीवारी नहीं होने के कारण सुरक्षा और चोरी की संभावना भी बनी रहती है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जीर्णोद्धार की जरूरत मुख्य रूप से कृषि और पशुपालन पर आधारित गोड्डा जिले में इस प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को नवीनतम तकनीकों और उन्नत तरीकों की जानकारी देने का एक बेहतरीन अवसर है. यदि इस प्रदर्शनी के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाये और इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए, तो यह न केवल किसानों के लिए प्रेरणा बनेगी, बल्कि जिले में कृषि और पशुपालन के विकास को भी बढ़ावा देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version