मेले में दिखी सांस्कृतिक विरासत की झलक

मेले में दिखी सांस्कृतिक विरासत की झलक

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:34 PM

प्रतिनिधि, पथरगामा : प्रखंड के केरवार पंचायत अंतर्गत केरवार मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 63वें सिदो-कान्हू बेझातुंज मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार की देर शाम पारितोषिक वितरण के साथ इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ. कार्यक्रम के समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को मेला समिति की ओर से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, जिप सदस्य पूनम देवी, केरवार पंचायत की मुखिया आशालता मुर्मू समेत कई गणमान्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. इस प्रतियोगिता में कई रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, बैलून फोड़, घड़ा फोड़, ऊंची कूद, निशानेबाजी, जलेबी रेस, बैक रेस, सिदो-कान्हू ड्रामा, ग्रीस पोल रेस, कुर्सी रेस और शॉट पुट जैसे खेल शामिल थे. इस मेले में बच्चों के लिए खिलौनों और श्रृंगार की दुकानों के साथ-साथ स्लाइडर और खाने-पीने की दर्जनों दुकानें लगायी गयी थीं. महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने मेले का भरपूर आनंद लिया. प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची निशानेबाजी में रामेश्वर मरांडी, सांझला किस्कू व गोपीन मुर्मू, 100 मीटर दौड़ में उपेंद्र हेंब्रम, लवली रोहित व बंटी यादव, 200 मीटर दौड़ में राकेश चौड़े, भवेश कुमार यादव व पंकज कुमार 400 मीटर दौड़ में उपेंद्र हेंब्रम, सिंटू सोरेन व दीपक कुमार, 800 मीटर दौड़ में अजय, उपेंद्र व नेहरू, ऊंची कूद में उपेंद्र हेंब्रम, आसिफ कुरैशी व तेजनारायण टुडू, कुर्सी रेस में अंजली, गुड़िया व आशा, लंबी कूद में उपेंद्र, आसिफ व श्रवण, ग्रीस पोल रेस में नेतलाल, सिमन व जितेंद्र, बैक रेस में महादेव, प्रदीप व आनंद, शॉट पुट में आसिफ, प्रकाश व अजीत, सिदो-कान्हू ड्रामा में डॉ. मनोज किस्कू, संतोष मुर्मू व सुकसेन मुर्मू का दल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे. केरवार का सिदो-कान्हू बेझातुंज मेला प्रखंड के सबसे चर्चित मेलों में से एक है. यह मेला अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर के लिए जाना जाता है. इस मेले में कई बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन भी शामिल हो चुके हैं, जिससे इस आयोजन की प्रतिष्ठा और अधिक बढ़ जाती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व मुखिया बबलू किस्कू, मेला समिति के मनीष किस्कू, मंचन हांसदा, राजेश किस्कू समेत समिति के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. ———————————————- केरवार में 63वें सिदो-कान्हू बेझातुंज मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version