राजकीय गणतंत्र मेले को लेकर डीसी व एसपी ने गांधी मैदान में तैयारी का लिया जायजा
गांधी मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-14T00-51-21.jpeg)
15 व 16 फरवरी को गांधी मैदान में राजकीय गणतंत्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा डीसी जिशान कमर व एसपी अनिमेष नैथानी सहित जिले के अधिकारियों ने लिया. गुरुवार दोपहर को डीसी ने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. वीआइपी लोगों सहित जिलेवासियों के बैठने व दर्शक दीर्घा आदि बनाये जाने की तैयारियों को देखा. डीसी ने पहुंचकर कई निर्देश दिये. कमियां पाकर सुधार करने को कहा. मालूम हो कि जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बाहर से नामी-गिरामी गायक शामिल हो रहे हैं. इस बाबत गांधी मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल को झारखंड विधानसभा का लुक दिया गया है. साथ ही मैदान के चारो ओर लाइटिंग आदि का इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाये जाने की तैयारी की जा रही है. इस बाबत जिले के पुलिस पदाधिकारी सहित कई अधिकारी डीसी के निरीक्षण के पहले गांधी मैदान पहुंचे थे. मालूम हो कि बीते दो सालों से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी कार्यक्रम को भव्य बनाये जाने की तैयारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है