राजेंद्र बाबू की जयंती पर पांच अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

गोड्डा कोर्ट में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम, पीडीजे ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:54 PM
an image

देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ताओं ने बड़े धूमधाम से मनायी. सुबह दिन के 11 बजे प्रधान जिला जज राजेश कुमार वैश्य ने कचहरी परिसर स्थित राजेन्द्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. माल्यार्पण कार्यक्रम में न्याय मंडल के सभी न्यायिक अधिकारियों ने भी माल्यार्पण किया. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में चार बजे गेट टुगेदर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में मान्य परंपरा के अनुसार क्रम से पांच अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में विधुभूषण झा, शंभू नाथ पांडेय, शिवशंकर साह, भीखेंदर मांझी एवं वासुदेव सिंह अधिवक्ता शामिल हैं. सबों को शॉल एवं फूल माला देकर सम्मानित किया गया. गेट टुगेदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी ने किया. इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे. सबों के द्वारा पूरे दिन राजेंद्र बाबू की जयंती को लेकर कई कार्यक्रम किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version