11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, मांगी अमन-चैन की दुआ

महागामा के हनवारा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया नमाज अदा

गोड्डा जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड के जटामा ईदगाह, परसा ईदगाह, खैराटिकर ईदगाह में ईद की नमाज समय पर सुकून के साथ पढ़ी गयी. नमाजियों ने कौम की तरक्की, देश एवं प्रदेश की खुशहाली,आपसी प्रेम व भाईचारे की दुआ मांगी. ईदगाह के आसपास महागामा बीडीओ सोनाराम हांसदा व पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहे. मुस्लिम समुदाय के लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला. खैराटिकर ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए काफी संख्या में नमाजी पहुंचे. मौलाना मंजूर आलम ने नमाज अदा करायी. श्री आलम ने लोगों को ईद की मुबारकबाद भी दी. साथ ही सदका, जकात, रमजान और ईद पर्व की महत्ता के बारे में बताया. नमाज के उपरांत खुतबा पढ़ा गया तथा विशेष दुआ की गयी. ईद-उल-फितर पर कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द कायम रखने का संदेश देता है. रमजान माह का रोजा रखने के बाद खुदा की तरफ से रोजेदारों के पर्व विशेष ईनाम भी है. नमाजियों से रमजान की तरह ही जिंदगी पूरे वर्ष गुजारने का आह्वान किया. देश में अमन-चैन बने रहने और कौम की तरक्की की दुआ मांंगी गयी. नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी. छोटे-छोटे बच्चे भी गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं कुशमहरा, हीरकरहरिया, गोरगवां, परसा समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में स्थित ईदगाह में भी ईद की नमाज पढ़ी गयी. इसके उपरांत लोगों ने भी अपने घरों में सेवइ समेत अन्य व्यंजन परिवार के साथ मिलकर खाया तथा ईद की बधाई दी. ईद पर्व को लेकर पुलिस बल के रहे पुख्ता इंतजाम ईद पर्व को लेकर हनवारा क्षेत्र में पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम देखा गया. हनवारा थाना की ओर से पुलिस विभिन्न स्थानों में पुलिस बल के साथ तैनात थी. विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी राजन कुमार राम दल-बल के साथ क्षेत्र के विभिन्न ईदगाह स्थलों पर दौरा करते रहे. सोशल मीडिया वाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर दोस्तों, परिवारजनों आदि लोगों को बधाई देने का सिलसिला दिन भर रहा. युवाओं ने भी एक-दूसरे को दी बधाई दी तथा दोस्तों संग सेल्फी लेकर खुशी का इजहार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें