अबुआ आवास सहित मनरेगा की योजनाओं में लायें तेजी : बीडीओ

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक की बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:26 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार भवन में योजनाओं को प्रारूप देने को लेकर बीडीओ विजय कुमार मंडल की उपस्थिति में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ श्री मंडल ने सभी को अबुआ आवास योजना में स्वीकृति के साथ-साथ सभी लाभुकों का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. वहीं प्लिंथ स्तर, खिड़की स्तर, लिंटर स्तर, ढलाई स्तर तक बने आवासों का जियो टैग तुरंत करने का निर्देश दिया गया. किसी भी परिस्थिति में जियो टैगिंग लंबित नहीं रखेंगे. जियो टैगिंग लंबित पाये जाने पर कार्रवाई की जायगी, जिन लाभुकों का अब तक अबुआ आवास स्वीकृत नहीं हुआ है. लगातार मॉनिटरिंग करते हुए कार्य शुरू की दिशा में पहल करने का आवश्यक निर्देश दिया. मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2021-22 से पूर्व के सभी योजनाओं को भौतिक रूप से पूर्ण कराते हुए नरेगा सॉफ्ट में तुरंत बंद कराना सुनिश्चित करने को कहा गया.

महिला मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश

चांदा पंचायत के रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि इस वित्तीय वर्ष में एक भी महिला मजदूरों को कार्य नहीं दिया गया है. महिला मजदूरों को अधिक से अधिक मनरेगा के तहत कार्य देने को कहा गया, ताकि उन्हें भी रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके. अन्यथा डिमांड को रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सभी पंचायत के पंचायत सचिवालय में गुड गर्वनेंस सप्ताह के 2024 के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन कर ग्रामीण विकास विभाग एवम अन्य विभाग से संबंधित शिकायत, समस्याओं को सूचीबद्ध कर निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, बीपीओ बेंजामिन हांसदा, सहायक अभियंता मरगूब अहमद, निरंजन कुमार, हेमंत टुडू, अनूप कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version