सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आजसू पार्टी का हल्ला बोल

11 सूत्री मांगों का ज्ञापन पदाधिकारी को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:48 PM

गोड्डा जिले के सरकारी विभागाें में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमिता व जनविरोधी व्यवस्था को लेकर आजसू पार्टी की ओर से आंदोलन के तहत हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तहत जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद महतो के नेतृत्व में 11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. श्री महतो ने इस दौरान रैली निकालते हुए सदर प्रखंड बीडीओ कार्यालय के सामने प्रर्दशन किया. बताया कि जिले भर में अंचल, बीडीओ कार्यालय से लेकर नगर परिषद एवं नगर पंचायत आदि में अनियमिता की वजह से लोग परेशान हैं. श्री महतो ने अपने 11 सूत्री मांग पत्र में जमीन संबंधी मामले का अविलंब निष्पादन करने, अबुआ आवास के चयन में पारदर्शिता लाने, मनरेगा में काम देने तथा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृति का वितरण, किसानों को खाद-बीज की व्यवस्था करने, बिजली की व्यवस्था में सुधार करने जैसे मामले पर ध्यान आकर्षित किया गया. इस दौरान श्री महतो के साथ प्रतिनिधि मंडल द्वारा सदर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर बजरंग महतो, परीक्षित राज सिंह, शशिकांत पोद्दार, मो. उमर, श्यामसुन्दर महतो, जितेन्द्र कुमार, निर्मल महतो, अजय महतो, मनीष कुमार, गुड्डू महतो, दिनेश मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version