पांच अक्टूबर से अनिश्चितकालिन हड़ताल करेगी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, निकाला मशाल जुलूस

झारखंड राज्य सेविका सहायिका संघ की ओर से सरकार की वादाखिलाफी के मामले में शुरू किया गया आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:20 AM
an image

झारखंड राज्य सेविका सहायिका संघ द्वारा बुधवार को सरकार की वादाखिलाफी के मामले में जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला गया. सेविका सहायिकाओं ने मांगों को लेकर बुधवार को पुराने समाहरणालय भवन से लेकर कारगिल चौक तक मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. सेविकाओं ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी से सभी आहत हैं. कैबिनेट की बैठक में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, जिसको अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका. इसके विपरित सेविका सहायिका के लिए कैबिनेट की बैठक में कोई बात नहीं रखी गयी. सेविकाओं ने मांग करते हुए कहा कि पारा शिक्षकों के समान मानदेय का भुगतान केंद्रांश व राज्यांश मद की राशि मिलनी चाहिये. साथ ही बेहतर तरीके का मोबाइल जो एंड्रायड हो, वह विभागीय कार्याें के संपादन के लिए उपलब्ध कराने, आंगनबाड़ी केंद्रों की पोषाहार राशि बाजार दर पर उपलब्ध कराने, पोषाहार विभाग द्वारा आपूर्ति किये जाने सहित कई मांग की गयी है. सेविकाओं ने मशाल जुलूस में हड़ताल पर जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि यह रवैया रहा तो पांच से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, जिससे पूरे प्रदेश में आंगनबाडी सेविका व सहायिका का कामकाज प्रभावित होगा. आंगनबाडी केंद्रों पर ताला लटकेगा. इस मौके पर देवयंती देवी, माला देवी, महेश सोरेन, सुशील कुमार पांडेय, मीरा देवी, लीना सिन्हा, पुष्पा देवी, सावित्री देवी, रेखा कुमारी, संजय पासवान आदि थे. मशाल जुलूस निकालकर मांग पत्र की कापी डीसी को भी प्रदान की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version