साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहा है. पिछले कई घटनाओं में साइबर ठगों ने कभी पीएम किसान निधि का पैसा निकालने के लिए, तो कभी मंईयां सम्मान की राशि का लाभ दिलाने के लिए लोंगो की राशि ठगने का काम किया है. इस बार साइबर ठगों द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए ऑनलाइन टिकट कटाने गये गोड्डा शहर के शिवपुर मुहल्ले के अरविंद ठाकुर को 33 हजार रुपये की चपत लगायी है. अरविंद ठाकुर को महाकुंभ के लिए टिकट कटाना एक मोबाइल एप से महंगा पड गया. वे साइबर ठग के झांसे में आ गये और जमा राशि को गंवा दी. मामले को लेकर ठगी के शिकार अरविंद ठाकुर ने गोड्डा नगर थाना व एसपी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. जिसमें श्री ठाकुर ने बताया कि वें भागलपूर से गरीब रथ ट्रेन में प्रयागराज जाने के लिये टिकट कटा रहे थे . इसके लिये इनके द्वारा इक्सिगो एप के माध्यम से उन्होने अपने मोबाईल से टिकट बुक किया था. जिसमें चार सीट का 4212 रूपया लगा. परंतु न तो सीट नंबर न ही पीएनआर नंबर मिल पाया. इस पर उनके द्वारा गुगल से इक्सिगो एप का कसटमर नंबर लगाया. जिस पर दूसरे अधिकारी से बात करनें पर उनके मोबाईल पर एक लिंक भेजा गया तथा लिंक को टच करने को कहा गया. जैसे ही उनके द्वारा भेजे गये लिंक पर टच किया वैसे ही बारी बारी से पहले 10 रूपया बाद में 30 हजार तथा इसके बाद 3 हजार की राशि एकाएक कटते चली गयी. इस पर उनके द्वारा पुन: फोन किया गया तो बताया गया कि यह पैसा उनके अकाउंट में जल्द ही लौट जाएगा. तब जाकर श्री ठाकुर को अहसास हुआ कि उनके साथ साइबर धोखाधडी हुई है. इस पर उनके द्वारा नगर थाना जाकर मामले की शिकायत की गयी. वहां से देवघर जाने को कहा गया. इसलिए श्री ठाकुर ने एसपी को पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है