बलबड्डा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कौकरा खास व कौकरा खास स्थित एक मुर्गी फॉर्म से अज्ञात चोरों ने सबमर्सिबल सहित हजारों के समानों की चोरी कर ली. इस मामले में मध्य विद्यालय कौकरा खास के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बलबड्डा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में बताया है कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दीपावली व गोवर्द्धन पूजा को लेकर अवकाश था. चार नवंबर को जब स्कूल पहुंचे, तो मेन गेट व अन्य कमरों की कुंडी टूटी हुई थी. अंदर जाने पर स्कूल में लगा जेट पंप, बाजा, डिवाइस, दो पंखा व करीब 50 किग्रा दाल व चावल गायब था. वहीं दूसरी ओर मुर्गी फॉर्म के मालिक वरुण कुमार सिंह ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि कौकरा खास बहियार में मुर्गी का फॉर्म बनाया गया है. फॉर्म के बाहर बने कमरे की कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा सबमर्सिबल, स्टेबलाइजर व स्टार्टर की चोरी के बारे में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताते चलें कि जहां एक ओर पुलिस द्वारा चुनाव को लेकर गश्ती तेज करने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना पुलिस के लिए चुनौती है. थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने बताया कि चोरी को लेकर आवेदन दिया गया है. चोरों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है