पंडित रणजीत झा जन्मशती समारोह के तहत खेल शिखर सम्मान का आयोजन
समाज सुधारक पंडित रणजीत झा के जन्मशति समारोह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
अंग जनपद के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा के जन्मशति समारोह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पंडित रणजीत झा खेल शिखर सम्मान समारोह 2024 का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. नेताजी नगर स्थित रणजीत बाबू के पुत्र के मदन निवास पर पंडित रणजीत झा फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता सुपुत्री बिमल नंदिनी ठाकुर ने किया. मंच संचालन कनिष्ठ पुत्र व सुरजीत झा ने किया. तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से कार्यक्रम आरंभ किया गया. फाउंडेशन अध्यक्ष सह स्व झा के पुत्र सर्वजीत झा ने रणजीत बाबू के बहुयामी विशाल व्यक्तित्व एवं अमिट कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्हें युगपुरुष बताते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित किया. शिखर सम्मान के तहत कुश्ती में राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राहुल कुमार, रौशन कुमार साह, जीत सिंह, लक्ष्मण बेसरा एवं पवन कुमार यादव, आर्म रेसलिंग एवं स्लिंगशॉट में पीयूष कुमार साह तथा स्लिंग शॉट और अंकित हांसदा के साथ श्यामदेव चौड़े को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान विद्यापति सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष परमानंद चौधरी, हॉकी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पू, डॉन बॉस्को स्कूल के निदेशक अमित राय, झारखंड राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के महासचिव मनीष कुमार सिंह, आशुतोष झा, आकाश कुमार, डॉ. नूतन झा, ज्योति झा, आर्या वत्स, नुपूर नंदिनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है